देहरादून -इस दिन होगी राज्य के सभी विद्यालयों में पहली मासिक परीक्षा

ख़बर शेयर करें

राज्य के सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में मासिक परीक्षा के आयोजन के लिए समय सारणी और दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। विद्यालयी शिक्षा के अंतर्गत आयोजित होने वाली मासिक परीक्षाओं के आयोजन एवं प्रश्न पत्रों के निर्माण और अन्य कार्य एससीआरटी की ओर से किए जाएंगे। कक्षा 11 को छोड़कर अन्य क्लास की मासिक परीक्षा 21 और 22 मई को होगी। कक्षा 11 के लिए प्रथम मासिक परीक्षा 29 और 30 जुलाई को आयोजित होगी। दूसरी मासिक परीक्षा 29 और 30 अगस्त, तृतीय मासिक परीक्षा 28 और 29 नवंबर और चतुर्थ मासिक परीक्षा 26 और 27 दिसंबर को निर्धारित की गई है।

Ad