ख़बर शेयर करें

देहरादून। प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। निदेशक प्रारंभिक शिक्षा रामकृष्ण उनियाल के मुताबिक भर्ती के लिए सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है। इसमें कहा गया है कि सोमवार या फिर मंगलवार तक भर्ती विज्ञप्ति जारी कर दी जाए।प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की भर्ती का मामला पिछले काफी समय से लटका था। भर्ती का प्रकरण सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचने के बाद राजकीय शिक्षक सेवा नियमावली में संशोधन कर बीएड शिक्षकों केलिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता बीएड डिग्री को अमान्य कर दिया गया था। जिसके बाद अब केवल डीएलएड डिग्रीधारक ही पहली से पांचवीं कक्षा तक बेसिक के शिक्षकों के पदों के लिए पात्र होंगे। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक के मुताबिक शिक्षकों की भर्ती 2917 पदों पर होगी।