देहरादून- जनपद में लगाई गई धारा 144, तैनात भारी पुलिस बल

ख़बर शेयर करें

देहरादून- इस वक्त की बड़ी खबर- दिनांक 8 फरवरी को गांधी पार्क में धरने के दौरान की घटना और आज दिनांक 9-2-2023 को देहरादून में बेरोज़गार संघ द्वारा आयोजित धरने के दौरान हुए पथराव की वजह से क़ानून व्यवस्था की विषम परिस्थिति उत्पन्न हो गई थी।क़ानून व्यवस्था की उत्पन्न विषम परिस्थिति तथा लाठी चार्ज के पूरे घटना क्रम की विस्तृत मजिस्ट्रीयल जाँच हेतु मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देशित किया है।जाँच अधिकारी समस्त तथ्यों और परिस्थितियों की जाँच कर विस्तृत जाँच आख्या शासन को उपलब्ध करायेंगे।देहरादून राजधानी देहरादून में बेरोजगार संघ के आंदोलन व कल बंद की कॉल को देखते हुए डीएम ने धारा 144 लागू कर दी है एक स्थान पर 5 से अधिक व्यक्ति नहीं खड़े हो सकेंगे जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को भी आदेश दिया है कि अपने-अपने सबडिवीजन में धारा 144 लागू कर कानून व्यवस्था किसी भी कीमत में न बिगड़ने पाए यह सुनिश्चित करें जिलाधकारी सोनिका मीणा ने बताया है की राजधानी में आज सुबह ही धारा 144 लागू कर दी गई थी लेकिन युवाओं की संख्या एकाएक बढ़ती चली गई थी। जिलाधिकारी ने बताया है कि कल प्रस्तावित बंद को देखते हुए भी पर्याप्त तैयारियां की गई हैं कोई किसी का प्रतिष्ठान अथवा संस्थान जबरन बंद करता पाया गया तो ऐसे व्यक्ति अथवा संगठन के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी DM देहरादून ने परेड मैदान के 300 मीटर के दायरे में लगाई धारा 144 बेरोजगार संघ के आंदोलन को देखते हुए बड़ी संख्या में भीड़ के एकत्र होने की आशंका।

देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आज की पथराव और लाठीचार्ज की घटना की मजिस्ट्रेट जांच के दिए आदेशमुख्यमंत्री के निर्देश पर घटना की मजिस्ट्रेट जांच के लिए शासन द्वारा आयुक्त गढ़वाल मण्डल को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

देहरादून- उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने कल प्रदेश में किया बंद का आह्वान

बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में बंद का आह्वान

सभी सामाजिक संगठनों से बंंद को सफल बनाने की अपील

प्रदर्शनकारियों ने मांगे ना माने जाने तक आंदोलन जारी रखने की दी है चेतावनी।

Ad Ad