देहरादून -प्रधानाचार्य की भर्ती के लिए इतने हजार शिक्षकों ने किये आवेदन

ख़बर शेयर करें

देहरादून – सरकारी इंटर कालेज में प्रधानाचार्य के 50 फीसदी रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के विरोध के बीच दो हजार से ज्यादा शिक्षकों ने चयन परीक्षा के लिए आवेदन कर दिया। इस संख्या के अभी और बढ़ने की उम्मीद है। राज्य लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने इसकी पुष्टि की। आवेदन की अवधि को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है।प्रधानाचार्य भर्ती को लेकर माध्यमिक शिक्षकों के बीच अब दोफाड़ की स्थिति बन गई है। राजकीय शिक्षक संघ इस भर्ती को निरस्त करने की मांग कर रहा है। वहीं दो हजार से ज्यादा शिक्षक संघ के फैसले के साथ नहीं है। ऐसे में सरकार के लिए भी धर्मसंकट की स्थिति है। यदि भर्ती को निरस्त नहीं किया जाता तो संघ का विरोध झेलना होगा। वहीं यदि अंतिम दौर में भर्ती निरस्त की जाती है तो आवेदन कर चुके शिक्षक अदालत जा सकते हैं।

Ad