देहरादून : इन 13 IAS अधिकारियों को मिली ये जिम्मेदारी

ख़बर शेयर करें

प्रदेश के सभी जनपदों में विकास कार्यों की समीक्षा एवं शासन तथा जनपद के मध्य यथावश्यक समन्वय स्थापित किए जाने के उद्देश्य से पूर्व में निर्गत कार्यालय आदेश संख्याः 123658/XXVI/एक (15)/2009, दिनांक 19.05.2023 को अवकमित करते हुए प्रमुख सचिव / सचिव को निम्नानुसार जनपद प्रभारी नामित किये जाने का निर्णय लिया गया है:-