देहरादून : एक साथ होंगे इन कर्मचारियों के तबादले

ख़बर शेयर करें

एलटी शिक्षकों का अंतर मंडलीय तबादला होगा
देहरादून। राज्य के सरकारी स्कूलों के 386 एलटी कैडर शिक्षकों को अंतरमंडलीय तबादले का लाभ मिलेगा। सरकार के निर्देश पर शिक्षा निदेशायलय ने एलटी कैडर शिक्षकों की पदवार संशोधित सूची शासन को सौंप दी। अंतरमंडलीय तबादले की कार्यवाही कैबिनेट के आदेश के तहत की जा रही है। शिक्षकों की मांग पर सरकार ने एलटी कैडर शिक्षकों के एक साथ अंतरमंडलीय तबादले करने का निर्णय किया।

Ad Ad