देहरादून :(बिग न्यूज) होगी इन 808 पदों पर भर्ती

Ad
ख़बर शेयर करें

देहरादून: राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। शिक्षा निदेशालय ने 808 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव सरकार को भेजा है। इस बार प्रवक्ताओं की भर्ती प्रक्रिया में स्क्रीनिंग नहीं होगी। सीधे भर्ती परीक्षा की मेरिट के आधार पर ही नियुक्ति की जाएगी।

उत्तराखंड के राजकीय इंटर कॉलेजों में विभिन्न विषयों के प्रवक्ता के पद रिक्त चल रहे हैं। शिक्षा विभाग ने इन पदों पर भर्ती का प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे सरकार को भेजा गया है। सरकार से इसे अधियाचन के लिए राज्य लोक सेवा आयोग को भेजा जाना है। इसके बाद आयोग स्तर से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अभी तक प्रवक्ता पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के आधार पर स्क्रीनिंग होती थी। इसके बाद मेरिट सूची के आधार पर भर्ती की जाती थी, लेकिन अब प्रवक्ता पदों की भर्ती में सिर्फ लिखित परीक्षा ही होगी। स्क्रीनिंग की व्यवस्था खत्म कर दी गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि रिक्त पदों के सापेक्ष प्रवक्ताओं के 808 पदों पर भर्ती होनी है, प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है।नियुक्ति की मांग को लेकर कर रहे आंदोलनः इधर, सहायक अध्यापक के पद पर चयनित 1371 अभ्यर्थियों को अभी तक नियुक्ति नहीं मिली है। चयनित अभ्यर्थी माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के बाहर धरने पर बैठे हैं। वह पिछले 98 दिन से आंदोलन कर रहे हैं।आंदोलन कर रहे युवाओं का चयन अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से सहायक अध्यापक पद पर हो चुका है, लेकिन मामला हाईकोर्ट में चले जाने से इन्हें शिक्षा विभाग में नियुक्ति नहीं मिल पाई है। शिक्षा निदेशालय ने फिलहाल इसका प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है।

Ad Ad
Ad Ad