देहरादून:(बिग न्यूज) अब स्कूलों में इतने दिन होगी पढ़ाई

ख़बर शेयर करें

देहरादून। एनईपी के तहत विद्यालयी शिक्षा के लिए पाठ्यचर्या की रूपरेखा को मंजूरी दे दी गई है। इसके तहत स्कूलों में अब 240 दिन कक्षाएं चलेंगी। जबकि परीक्षा के लिए 20 कार्यदिवस तय किए गए हैं।

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में बनी राज्य स्तरीय टास्क फोर्स ने इसे मंजूरी दी है। इसके तहत हर सप्ताह 32 घंटे का शैक्षणिक दिवस आवंटित किया गया है। सहशैक्षणिक गतिविधियों एवं बस्ता रहित दिवसों के लिए 10-10 दिन तय किए गए हैं। सचिवालय में हुई बैठक में विभागीय मंत्री ने बताया कि एनईपी-2020 की सिफारिशों के तहत कुल 297 टास्क निर्धारित किए गए हैं, जिसमें 202 टास्क राज्यों की ओर से लागू किए जाने हैं।
राज्य पाठ्यचर्या की संरचना को प्रमुख रूप से पांच भागों में बांटा गया है। पहले भाग में विद्यालयी शिक्षा के व्यापक उद्देश्यों एवं लक्ष्यों की प्राप्त के लिए अपेक्षित मूल्य, स्वभाव, दक्षता, कौशल और ज्ञान की स्पष्टता को रखा गया है। दूसरे भाग में महत्वपूर्ण क्रॉस विषयों, मूल्य पाठ्यचर्या की रूपरेखा को टास्क फोर्स ने दी मंजूरी

आधारित शिक्षा, पर्यावरणीय संवेदनशीलता, समावेशी, मार्गदर्शन एवं परामर्श आदि विषय शामिल किए गए हैं। तीसरे भाग में विषयों की विस्तृतता, शिक्षण मानक, उपयुक्त विषयवस्तु का चयन, शिक्षा शास्त्र और मूल्यांकन क्षेत्रों के लिए विशिष्ट दिशा निर्देशों का समावेश शामिल हैं। इसी तरह चौथे भाग में विद्यालयी संस्कृति क्रिया-कलाप एवं प्रक्रियाएं और पांचवें भाग में विद्यालयी शिक्षा की समग्र पारिस्थितिकी तंत्र के लिए शिक्षा क्षमताएं, सेवा-शर्ते एवं समुदाय व परिवार की भूमिका का समावेश किया गया है।बैठक में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, सचिव शिक्षा रविनाथ रामन, सचिव संस्कृति युगल किशोर पंत, अपर सचिव उच्च शिक्षा मनुज गोयल, निदेशक एससीईआरटी बंदना गर्व्याल, अपर निदेशक पदमेन्द्र सकलानी, एनईपी सेल प्रभारी कृष्णानंद बिजल्वाण, समन्वयक रवि दर्शन तोपवाल आदि शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad