पुलिस उपाधीक्षक कपकोट ने तहसील में स्थित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नामाकंन स्थल का किया निरीक्षण, सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।



त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नामांकन प्रक्रिया का विधिवत शुभारंभ हो गया है। इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए बागेश्वर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार पुलिस उपाधीक्षक कपकोट श्री मनीष शर्मा द्वारा दिनाँक-03/07/2025 को कपकोट तहसील में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नामांकन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । नामांकन स्थलों के आस-पास अनावश्यक भीड़ ना होने देने,नामांकन में लगे सम्बन्धित सुरक्षा कर्मियों को ड्यूटी में विशेष सतर्कता बरतने व ड्युटी सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
तत्पश्चात् पुलिस उपाधीक्षक द्वारा थानाध्यक्ष कपकोट को थाना क्षेत्रान्तर्गत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बूथों का शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन कराने को निर्देशित किया ।
जनपद बागेश्वर पुलिस सभी सम्मानित जनता से अपील करती है कि चुनावी आदर्श आचार संहिता का पालन करें एवं कानून/शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें जिससे चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके।



