जिला कांग्रेस कमेटी जनपद बागेश्वर के तत्वावधान में बाल दिवस के अवसर पर आश्रम पद्धति के बच्चों , वृद्धाश्रम में फल एंव मिष्ठान वितरण

ख़बर शेयर करें

जिला कांग्रेस कमेटी जनपद बागेश्वर के तत्वावधान में बाल दिवस के अवसर पर आश्रम पद्धति के बच्चों के साथ मिष्ठान वितरण किया, और वृद्धाश्रम में फल एंव मिष्ठान वितरण हुए बाल दिवस मनाया एवम पंडित जवाहरलाल नेहरू जी को याद किया।
उनका जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि चाचा नेहरू जी को बच्चों से विशेष लगाव था ऐसे कार्यक्रमों से न केवल बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि यह समाज को भी जागरूक करता है कि बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए काम करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी हैं।

कार्यक्रम में भगवत सिंह डसीला जी जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी,सुनील पाण्डेय नगर अध्यक्ष कांग्रेस बागेश्वर,गीता रावल जी प्रदेश महासचिव महिला कांग्रेस, लक्ष्मी धर्मशतु जी जिलाध्यक्ष sc प्रकोष्ठ कांग्रेस, लोकेश गोस्वामी जी जिलाध्यक्ष obc प्रकोष्ठ, कुंदन गोस्वामी जी प्रदेश सचिव obc प्रकोष्ठ आदि मौजूद थे।