जनपद बागेश्वर पुलिस द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु किया फ्लैग मार्च ।

जनपद बागेश्वर पुलिस द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु किया फ्लैग मार्च ।
जनपद में सुरक्षित वातावरण बनाने हेतु हर स्तर पर तैयार बागेश्वर पुलिस।
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️
हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली में हुई ब्लास्ट की घटना के दृष्टिगत आज दिनांक 12.11.2025 को पुलिस अधीक्षक बागेश्वर, श्री चन्द्रशेखर घोडके के दिशा निर्देशन मे व पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर श्री अजय साह एवं पुलिस उपाधीक्षक कपकोट, श्री मनीष शर्मा के नेतृत्व में जनपद बागेश्वर पुलिस द्वारा जिले में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च (पैदल मार्च) निकाला गया।
🔸जिला मुख्यालय बागेश्वर में कोतवाली बागेश्वर से मुख्य बाजार, एसबीआई तिराहा, पुराना सरयू पुल, अस्पताल तिराहा, दुग बाजार, नुमाईस रोड, बागनाथ पुल, गोमती पुल, तहसील रोड व अन्य सार्वजनिक/भीड़-भाड़ वाली जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला गया।
🔸 इस अवसर पर पुलिस द्वारा आमजन से अपील की गई कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें, सोशल मीडिया पर अपुष्ट खबरें साझा न करें , किसी भी अनजान वस्तु को छूने या हटाने का प्रयास न करें, संदिग्ध व्यक्ति अथवा वस्तु की सूचना तत्काल पुलिस को दें, सतर्क रहें एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें ।
🔺 जनपद बागेश्वर पुलिस द्वारा जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है, पुलिस गश्त को सुदृढ़ किया गया है एवं संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
फ्लैग मार्च (पैदल मार्च) में कोतवाली बागेश्वर, पुलिस लाईन, फायर स्टेशन, पुलिस कार्यालय व सभी सम्बन्धित पुलिस शाखाओं के पुलिस कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इसी क्रम में जनपद के सभी थाना/चौकी पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च किया गया।
🔺जनपद बागेश्वर पुलिस द्वारा यह फ्लैग मार्च जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने तथा आपसी विश्वास बढ़ाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।
👉 जनपद बागेश्वर पुलिस आम जनता की सुरक्षा हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबद् है।
–

