जनपद बागेश्वर पुलिस द्वारा जनपद के विवेचकों को E- Shakshya का दिया गया दो दिवसीय पशिक्षण।

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड पुलिस अब अपने विवेचना कार्यों में ई-शाक्ष्य प्रणाली का उपयोग कर रही है, जिससे विवेचनाओं की गुणवत्ता और प्रभावशीलता में वृद्धि होगी। भारत सरकार द्वारा आधुनिक न्याय प्रणाली के तहत आईसीजेएस (ICJS) पोर्टल पर ई-शाक्ष्य एप लॉन्च किया गया है, जो विवेचना से जुड़े साक्ष्यों के संकलन को और भी सटीक बनाएगा।
आईसीजेएस पोर्टल के माध्यम से, किसी भी घटना या मुकदमे से संबंधित साक्ष्य, जैसे घटनास्थल के फोटो, वीडियोग्राफ, पीड़ित के बयान, सीजर रिपोर्ट आदि सभी साक्ष्य, इस एप पर ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे। इस सुविधा के तहत, संकलित साक्ष्य सीधे संबंधित मुकदमों में ऑनलाइन कोर्ट में प्रस्तुत किए जा सकेंगे।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बागेश्वर श्री चन्द्रशेखर घोडके के निर्देशन में मास्टर ट्रेनर और सीसीटीएनएस प्रभारी द्वारा पुलिस लाइन सभागार में दिनॉक- 26/10/2024 व दिनॉक- 28/10/2024 को (दो चरणो) में जनपद के समस्त विवेचकों को E- Shakshya Module का प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विवेचकों को ई- शाक्ष्य प्रणाली के कुशल प्रयोग के लिए प्रशिक्षित करना है, जिससे उनके कार्य में पारदर्शिता और त्वरितता सुनिश्चित हो सके।

    

Ad Ad