बागेश्वर:त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अशीष भटगाई ने मतगणना केंद्र पर की जाने वाली तैयारियों व व्यवस्थाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए

Ad
ख़बर शेयर करें

बागेश्वर, त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की मतगणना को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अशीष भटगाई ने आरओ, एआरओ और नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने मतगणना केंद्र पर की जाने वाली तैयारियों व व्यवस्थाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मतगणना मतदान प्रक्रिया का अंतिम और महत्वपूर्ण चरण है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो इसके लिए आप ट्रेनिंग को गंभीरता से लें। लापरवाही से विवाद की संभावना बनी रहती है।
उन्होंने सभी कार्मिकों को हैंडबुक का अच्छे से अध्ययन करने ,पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखने, सभी प्रपत्र भरने का अच्छे से अभ्यास करने के साथ ही आयोग के नियमों के हिसाब से कार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि अभी भी किसी के मन में शंकाएं हैं वे बेझिझक मास्टर ट्रेनरों/आरओ, एआरओ से पूछकर उनका निदान करा लें।
उन्होंने सभी आरओ को मतगणना सामग्री की जांच करने, टेबलों और अभिकर्ताओं के बीच बैरिकेडिंग और जाली लगाने के निर्देश दिए। सुरक्षा को लेकर पुलिस को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना 31जुलाई को प्रातः 08 बजे से होनी है। बागेश्वर ब्लॉक की मतगणना बीडी पांडेय परिसर में व गरुड़ व कपकोट ब्लॉक की मतगणना संबंधित ब्लॉक सभागार में होगी। मतगणना प्रक्रिया को संपन्न करने के लिए बागेश्वर में 24 तथा कपकोट व गरुड़ में 14-14 टेबलें लगाई गई है। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर किसी भी व्यक्ति को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही मतगणना केंद्र पर प्रवेश के लिये प्रशासन की ओर से जारी पास अनिवार्य होंगे।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर सी तिवारी, पीडी शिल्पी पंत, एडीईओ प्रेम प्रकाश, दीप जोशी सहित सभी आरओ, एआरओ और नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad
Ad Ad