बागेश्वर (अ0जा0) विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन में जन सामान्य को ईवीएम- वीवीपैट एवं मतदाता साक्षरता से अवगत कराने, प्रशिक्षण, प्रदर्शन एवं जागरूकता के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने 02 जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बागेश्वर: बागेश्वर (अ0जा0) विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन में जन सामान्य को ईवीएम- वीवीपैट एवं मतदाता साक्षरता से अवगत कराने, प्रशिक्षण, प्रदर्शन एवं जागरूकता के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने 02 जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दोनों जागरूकता रथ आगामी 24 अगस्त तक निरंतर विधानसभा के समस्त बूथों में जाकर मतदाताओं को र्इवीएम-वीवीपैट प्रशिक्षण के साथ मत की महत्ता के लिए जागरूक करेंगे। बागेश्वर तहसील व जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में भी दो र्इवीएम स्थिर जागरूकता एवं प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए गए है।
जिलाधिकारी ने जन सामान्य के साथ ही भविष्य के मतदाता, नव मतदाताओं से अपील की कि शत-प्रतिशत मतदान के लिए तैयार रहकर अपनी शंकाओं का समाधान कर ले। उन्होंने प्रत्येक नागरिक को लोकतंत्र की सु–ढ़ता के लिए प्रेरित होकर आगामी निर्वाचनों में देश के लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखते हुए बिना किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने को कहा। उन्होंने कहा कि दोनों प्रदर्शन/परीक्षण वाहनों के द्वारा प्रत्येक मतदाता केंद्र में र्इवीएम डिजिटल प्रचार-प्रसार सामग्री का प्रदर्शन किया जाएगा, सभी मतदाता र्इवीएम को प्रशिक्षण ले।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल, उप जिलाधिकारी/रिटर्निंग अॉफिसर हर गिरी, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप कैलाश प्रकाश चंदोला, ललित मोहन जोशी, धनीराम टम्टा, शोएब अंसारी, जगदीश जोशी, महेश दानू, र्इवीएम नोडल अमित कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
जिला सूचना अधिकारी बागेश्वर।