बागेश्वर:जनपद की आंतरिक सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने सभी संबंधित अधिकारियों की ली बैठक
बागेश्वर
जनपद की आंतरिक सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में आंतरिक सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन की योजना तैयार करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्पष्ट विस्तृत रिपोर्ट राज्य सरकार के माध्यम से भारत सरकार को भेजी जाएगी, इसलिए अधिकारी समन्वय स्थापित करते हुए सौंपे गए कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने जनपद के अंतर्गत कुल पुलिस बल, सुरक्षा अधिकारी और उपलब्ध संसाधनों का विवरण, जनपद के संवेदनशील क्षेत्रों, विशेषकर वन क्षेत्रों, नदियों और जल निकायों के निकट स्थित आर्सेनिक/फ्लोराइड प्रभावित स्थलों की सूची, सरकारी, गैर-सरकारी, स्वास्थ्य सेवाओं, खाद्य गोदामों और धार्मिक स्थलों जैसे असुरक्षित/अति महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की जानकारी, किसी भी आपात स्थिति के लिए भोजन, पेयजल, दूरसंचार और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारियों का जायजा आदि बिंदुओं पर विस्तृत और अद्यतन सूचनाएं शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि यह कार्य केवल कागजी कार्रवाई नहीं है, बल्कि जनपद की शांति और व्यवस्था सुनिश्चित करने का महत्वपूर्ण तंत्र है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए अपनी अद्यतन सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर आर घोड़के, प्रभागीय वनाधिकारी आदित्य रत्न, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, उपजिलाधिकारी प्रियंका रानी, सीओ अजय शाह समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

