बागेश्वर:NH एवं PWD विभाग की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश — गुणवत्ता से न हो समझौता
बागेश्वर
📌 NH एवं PWD विभाग की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश — गुणवत्ता से न हो समझौता
📌 PWD और NH विभागों को जिलाधिकारी के निर्देश — नियमों के अनुरूप करें कार्य, सुनिश्चित करें स्थायी गुणवत्ता
जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) एवं लोक निर्माण विभाग (PWD) की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़कों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि मुख्य जिला सड़कों एवं अन्य संपर्क मार्गों की गुणवत्ता और मजबूती पर निरंतर निगरानी रखी जाए।
बैठक में पी.पी. गोस्वामी, सहायक अभियंता (NH) एवं संजय कुमार पांडे, अधिशासी अभियंता (PWD) बागेश्वर) ने विभागीय प्रगति की विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रस्तुत की। जिलाधिकारी ने एन एच एवं पीडब्ल्यूडी द्वारा भूमि अधिग्रहण के कार्य की धीमी प्रगति पर रोष व्यक्त किया एवं 15 दिन के भीतर नियमानुसार कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
जनपद में किए जा रहे पैचवर्क की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं होने पर जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा कि कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता न किया जाए ।
एनएच अंतर्गत अल्मोड़ा बागेश्वर राजमार्ग के कार्य में तेजी लाए जाने के साथ साथ लोनिवि कपकोट के अंतर्गत पढ़ने वाले मोटर मार्गों के कार्यों की गुणवत्ता को बनाए रखने के निर्देश संबंधितो को दिए गए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि शासन स्तर पर लंबित प्रकरणो के समाधान हेतु सचिव स्तर से वार्ता कर उन्हें निस्तारित किए जाने के प्रयास किए जायेंगे। वन भूमि हस्तांतरण और क्षतिपूरक वृक्षारोपण के प्रकरणों के त्वरित निस्तारण हेतु ठोस प्रयास किए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में अमित पटेल, अधिशासी अभियंता (PWD कपकोट), जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी दिनेश रावत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

