बागेश्वर: नगर के स्थानीय निकायों की निर्वाचन नामावली में नाम शामिल करने को लेकर डीएम ने दिए जरूरी दिशा निर्देश

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर नगर के स्थानीय निकायों की निर्वाचन नामावली में नाम शामिल करने को लेकर जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन को ओर से प्रसंगरत निर्वाचन में मतदान की तिथि वर्ष- 2025 में संपन्न होनी है। कहा कि जिले की सभी नगर निकायों की निर्वाचक नामावलियों में उन सभी व्यक्तियों के नाम सम्मिलित किए जाने हैं जो एक जनवरी, 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं। डीएम के अनुसार यह प्रक्रिया नामांकन के अंतिम तिथि तक चलेगी। उन्होंने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और उप जिलाधिकारियों और नगर पालिका परिषद को आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।