उत्तराखंड: यहां रोडवेज बस ट्रांसफॉर्मर से टकराई, ड्राइवर को पड़ा दौरा

हरिद्वार: उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला हरिद्वार जिले का है….जहां रविवार सुबह लगभग 11 बजकर 20 मिनट पर हरिद्वार-लक्सर मार्ग पर रोडवेज की एक बस बिजली के ट्रांसफॉर्मर से टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस के चालक को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया…जिससे उसने संतुलन खो दिया और बस सीधे बिजली के पोल और ट्रांसफॉर्मर से जा भिड़ी। हादसे के समय बस यात्रियों से पूरी तरह भरी हुई थी। अचानक हुए टक्कर से बस में करंट दौड़ गया, जिसके कारण यात्री घबराकर खिड़कियों और दरवाजों से बाहर निकलने लगे। भगदड़ जैसे माहौल में कुछ लोगों को हल्की-फुल्की चोटें भी आईं।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और बिजली विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने स्थिति को नियंत्रित किया। वहीं घायल ड्राइवर को अस्पताल भेजा गया। हादसे के वक्त बस में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चे सवार थे।
गौरतलब है कि इस समय हरिद्वार में अमावस्या स्नान चल रहा है जिसकी वजह से मार्ग पर पहले से ही भीड़भाड़ ज्यादा थी। हादसे के चलते सड़क पर ट्रैफिक बाधित हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने न केवल वीडियो बनाए बल्कि घायलों की मदद भी की। कुछ देर बाद हालात सामान्य होने पर यातायात फिर से सुचारू किया गया।


