परिवार और समाज को अंधकार की और ले जा रहा है नशा- एडवोकेट ललित जोशी
युवा पीढ़ी को नशे से बचाना ही राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका- ललित जोशी
मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति उत्तराखण्ड एवं सजग इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आज बागेश्वर स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनर्सा में स्कूल के बच्चों के बीच पहुँच कर समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ललित जोशी ने विभिन्न सम सामाजिक विषयों पर बच्चों के मध्य चर्चा की तथा छात्र छात्राओं को नशा मुक्त समाज बनाने की लिए भी प्रेरित किया और इस दौरान स्कूल के सभी छात्र छात्राओं ने नशा मुक्त समाज बनाने का भी संकल्प लिया।
समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ललित जोशी ने बताया कि आज युवाओं को नशे के आतंक से बचाना ही राष्ट्र निर्माण में योगदान है। अगर समय रहते अपने आने वाली पीढ़ियों को नहीं बचाया गया तो आने वाला समय बहुत भयावह होगा। बच्चों को शिक्षा के साथ साथ संस्कार देना भी अति आवश्यक है क्योंकि जब तक बच्चों के अंदर दया, करुणा और अपने माता पिता के प्रति सकारात्मक भाव नहीं होंगे वो समाज और परिवार के एक ज़िम्मेदार व्यक्ति नहीं बन सकते है।इसलिए बच्चों को शुरुआत से ही शिक्षा के साथ साथ नैतिक शिक्षा जैसे विषयों से शिक्षित करना होगा साथ ही जोशी ने स्कूल के 10 प्रतिभावान छात्र छात्राओं देहरादून स्थित अपने संस्थान सीआईएमएस ग्रुप ऑफ़ कॉलेज से निःशुल्क उच्च शिक्षा देने की भी घोषणा की।
इस दौरान ओहो रेडियो के संस्थापक आर जे काव्य ने भी बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि गाँव समाज के निर्माण में गाँव की अहम भूमिका है और हर व्यक्ति को अपने गाँव से ज़रूर जुड़ना चाहिये।
कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य कमल नेगी, शिक्षक राम चंद्र जोशी, शिक्षाविद् कैलाश चंद्र सिंह मेहता, क्षेत्र वासी प्रमोद मेहता, नैन सिंह खेतवाल, पान सिंह समेत सैकड़ों छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।