बागेश्वर: राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर के एनसीसी कैडटों द्वारा नशा उन्मूलन जागरूकता रैली निकाली

ख़बर शेयर करें

हम सब का एक ही सपना नशा मुक्त हो भारत अपना।
24 अगस्त बागेश्वर, तेरह अगस्त से 25 अगस्त तक संचालित नया सवेरा अभियान के तहत 81 यूके बटालियन NCC बागेश्वर के कमान अधिकारी कर्नल सत्येन्द्र त्रिपाठी के निर्देशन में विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर के कैडटों द्वारा नशा उन्मूलन जागरूकता रैली निकाली ।रैली में शामिल छात्र नशा छोड़ो -रिश्ता जोड़ों ,जो नशे का हुआ शिकार- उसका जीवन हुआ बेकार, हम सब का एक ही सपना – नशा मुक्त हो भारत अपना , पल भर का नशा – जीवन भर की सज़ा आदि प्रेरणास्पद नारों के साथ जनजागरूकता रैली निकाली ।रैली से पूर्व NCC अधिकारी मेजर दीप चंद्र जोशी ने कैडटों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा कहा कि जो व्यक्ति नशे की लत मैं फँस जाता है उससे उबर पाना अत्यधिक कठिन हो जाता है । हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम जीवन में कभी नशा नहीं करेंगे तथा अन्य लोगों को भी नशा नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर हवलदार सुरेंद्र बहादुर तथा हवलदार रेड्डी बहादुर थापा आदि सहित 54 कैडेट उपस्थित थे।

Ad