बागेश्वर: कपकोट गांसों में पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने के चलते स्लाईडिंग जोन के दोंनों तरफ फंसे लोगों को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित पहुंचाया,देखिए विडियो

ख़बर शेयर करें


कपकोट घटनास्थल (गाँसों) में पहाडी़ से लगातार बडे़-बडे़ पत्थर गिर रहे थे, टीम द्वारा लगभग 70-80 लोगों को जो कि स्लाईडिंग जोन के दोंनों तरफ फंसे हुये थे, जंगल के रास्ते वैकल्पिक मार्ग द्वारा सभी लोगों को सुरक्षित आर-पार अपने अपने गन्त्वय मार्गों तक पहुंचाया गया।

थाना कपकोट से 02 कर्मी0 ड्यूटी में तैनात हो चुके हैं, तथा उनके द्वारा बैरियर लगा दिया गया है।

रेस्क्यू समाप्त कर रेस्क्यू के टीम सकुशल पोस्ट पर पहुंची।