उत्तराखंड:प्रदेश में गतिमान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के दौरान 22 जुलाई तक पुलिस द्वारा कुल 6,92100 रूपये नकदी जब्त की, शराब 28546.905 ली0 जब्त की गई जिसकी अनुमानित लागत रू0 17719512


प्रदेश में गतिमान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के दौरान दिनाक 22.07.2025 को पुलिस द्वारा 822.820 ली0 शराब जब्त की गई, जिसकी अनुमानित लागत 701862 रूपये तथा आबकारी विभाग द्वारा 291 ली0 शराब जब्त की गई जिसकी अनुमानित लागत 118863 रूपये है। प्रदेश में दिनांक 22.07.2025 तक कुल शराब 28546.905 ली0 जब्त की गई जिसकी अनुमानित लागत रू0 17719512 तथा 38.4167 कि0ग्रा0 मादक पदार्थ जिसकी अनुमानित मूल्य 136946209 रू0 है। दिनांक 22.07.2025 तक पुलिस द्वारा कीमती धातु 0.3915 कि0ग्रा0 जब्ती की गई, जिसका अनुमानित मूल्य 25,10000 रू0 है। दिनांक 22.07.2025 को पुलिस विभाग द्वारा 2,70000 रूपये नगदी जब्त की गई तथा आज तक पुलिस द्वारा कुल 6,92100 रूपये नकदी जब्त की गई। दिनांक 22.07.2025 तक प्रदेश में नकदी, शराब एवं मादक पदार्थों की कुल जब्ती का मूल्य 15,79,46,756.00 (रू0 पन्द्रह करोड़ उन्नासी लाख छियालीस हजार सात सौ छप्पन मात्र) है।



