बागेश्वर-Uiit कम्प्यूटर शिक्षा का शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम हुआ आयोजित छात्रों ने कौसानी रुद्रधारी मंदिर के किये दर्शन

ख़बर शेयर करें

Uiit कम्प्यूटर शिक्षा का शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया इस शैक्षिक भ्रमण में छात्रों को कौसानी के सुप्रसिध्द भगवान शिव के रुद्रधारी मंदिर लेजाया गया जहां संस्थान के छात्रों को मंदिर के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई शिक्षण संस्थान के प्रबंधक विनोद कांडपाल ने जानकारी दी गई कि समय समय पर छात्रों को कम्प्यूटर शिक्षा के साथ साथ अपनी देवभूमि के मंदिरों व सांस्कृतिक विरासतों के बारे में जानकारी देनी चाहिए इस भ्रमण के दौरान छात्रों ने रुद्रधारी मंदिर के आस पास के प्राकृतिक सौंदर्य व मंदिर में बनी ऐतिहासिक कलाकृतियों के बारे में जानकारी एकत्रित की वहीं इस दौरान मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस रमणिक स्थल में भगवान शिव ने स्वयं दर्शन दिए थे और इस स्थल में तमाम श्रदालु दर्शनों के लिए पहुंचते हैं।और कौसानी आने वाले पर्यटकों को भी यह स्थल बेहद पसंद आता है। इस दौरान इस शैक्षिक भ्रमण में कैलाश कांडपाल,अजय,हिमांशु,प्राची,कोमल,आरती,वंदना,निकिता,संजय,पवन,कविराज,अभिषेख,यश,प्रियांशु,किरन, दिव्या,आदि छात्रों ने प्रतिभाग किया।