बागेश्वर: युवा कांग्रेस के नेतृत्व में बीजेपी सरकार और भाजपा का पुतला दहन ?

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर sbi तिराहे में जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस बागेश्वर गोकुल परिहार के नेतृत्व में लालकुआं के बीजेपी नेता व दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर लगे महिला से दुष्कर्म के आरोप और सल्ट के मण्डल अध्यक्ष द्वारा एक नाबालिक बच्ची का बलात्कार करने के आरोप के विरोध में भाजपा सरकार का और बीजेपी का पुतला दहन किया गया।

गोकुल परिहार ने कहा कि पूरे प्रदेश में महिलाओ का लगातार शोषण के आरोप सामने आ रहे हैं और शोषण करने वाले भी बीजेपी के नेता है।
और पूरे प्रदेश में आज बीजेपी से अपनी माताओ और बहनों की रक्षा करने की जरूरत है।

कवि जोशी जिला महामंत्री संगठन ने कहा कि पूरे प्रदेश में जो बीजेपी के नेताओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पड़ाओ का नारा दिया जा रहा है परन्तु बीजेपी के नेताओं पर हमारी माताओ बहनो के साथ बलात्कार दुष्कर्म जैसे आरोप लग रहे हैं ,
उन्होंने कहा कि बीजेपी को 2 सितम्बर से सदस्यता अभियान चलाने से पहले अपने सभी नेताओं का पोलीग्राफ टेस्ट करवा लेना चाहिए जिससे ये पता रहेगा कौनसा नेता क्या काण्ड करने के फिराक में है और उत्तराखण्ड की महिलाओं को भी बीजेपी की सदस्यता लेने से पहले जरूर सोचना चाहिए कि जिन लोग पर समाज में माताओ बहनों के साथ लगातार बलात्कार दुष्कर्म के आरोप लग रहे है उस बीजेपी संगठन में क्या हम सुरक्षित रहेंगे या नहीं।

इस पुतला दहन कार्यक्रम में भगवत सिंह डसीला जिलाध्यक्ष कांग्रेस, हरीश ऐठानी पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत,सुनील पाण्डेय
राजेन्द्र परिहार, सागर जोशी, रिजवान खान, सुरेश पाण्डेय, जयदीप कुमार, नागेंद्र मनवाल,दिव्याशु पिंडारी, राजू पाण्डेय,पंकज पपोला, प्रेम दानू, राहुल बाराकोटी,हिमांशु कोरंगा आदि मौजूद थे।

Ad