बागेश्वर: निर्दलीय प्रत्याशी कवि जोशी का बिलोना वार्ड में खुला चुनाव कार्यालय
बागेश्वर: नगर पालिका बागेश्वर सीट पर अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी कवि जोशी ने वार्ड नंबर १ बिलोना वार्ड में अपना चुनाव कार्यालय खोला कार्यालय का उद्धघाटन वार्ड के स्थानीय निवासी तारा सिंह गढ़िया ने किया इस अवसर पर निर्दलीय प्रत्याशी कवि जोशी अपने समर्थकों के साथ मौजूद रहे साथ ही, मोहन चन्द्र पाण्डेय, भूपेंद्र सिंह ,जगत मनवाल, सुरेश पाण्डेय, चंदन पाण्डेय, हिमांशु दफौटी,मनोज सिंह, दीवान चनियाल, ललित पाण्डेय, नवीन आर्या, गोपाल टम्टा, प्रभु नेगी, नैन सिंह नेगी, हरीश पाण्डेय, ललित थापा आदि मौजूद थे।