बागेश्वर:परिषदीय परीक्षा 2025 का मूल्यांकन कार्य आज स्थानीय वि. मो. जो. स्मा. रा. इ. का. बागेश्वर में प्रारम्भ



परिषदीय परीक्षा 2025 का मूल्यांकन कार्य आज स्थानीय वि. मो. जो. स्मा. रा. इ. का. बागेश्वर में प्रारम्भ हो गया है l मूल्यांकन कार्य से पूर्व समस्त उप प्रधान परीक्षक, परीक्षक एवं अंकेक्षकों को प्रशिक्षण मुख्य नियंत्रक प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी विनय कुमार आर्य की अध्यक्षता में दिया गया l उप नियंत्रक दीप चन्द्र जोशी ने सभी परीक्षकों को उनके कार्य दायित्वों एवं मूल्यांकन संबंधित निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी l
मास्टर ट्रेनर राजीव निगम एवं संजय टम्टा ने मूल्यांकन त्रुटि एवं चरणबद्ध मूल्यांकन तथा मास्टर ट्रेनर पंन्चिंग संगम साह एवं अनुज कांडपाल ने प्राप्तकों की ऑनलाइन अंकना की जानकारी प्रदान की l पर्यवेक्षक डा. केवलानंद काण्डपाल ने मूल्यांकन की बारिकियों को विस्तार से बताया l मुख्य नियंत्रक श्री आर्या ने सभी से नियमपूर्वक पूर्ण गोपनीयता से मूल्यांकन कार्य करने का आग्रह किया l
इस अवसर पर सह उप नियंत्रक राजेश आगरी, हेम चंद्र जोशी, कोठारी सुरेश राम, गोविन्द प्रकाश, प्रताप सिंह मेहरा सहित समस्त परीक्षक उपस्थित थे l
उप नियंत्रक श्री जोशी ने बताया कि इस केंद्र पर कुल हाई स्कूल की 40000 एवं इंटरमीडिएट की 18000 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 200 परीक्षको द्वारा किया जाना है l हाई स्कूल में 9 टेबुल तथा इंटरमीडिएट में 6 टेबुलों मैं मूल्यांकन का कार्य किया जाएगा ।50 प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाओं का अंकेक्षण भी किया जाना है। मूल्यांकन का कार्य किस मार्ग से चार अप्रैल तक प्रातः 9 :30 बजे से शाम 5:30 बजे तक संचालित होगा।
दीप चन्द्र जोशी
उप नियंत्रक।


