उत्तराखंड- उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के परीक्षा सुधार कार्यक्रम जारी

ख़बर शेयर करें

रामनगर(उत्तराखंड):उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा शनिवार को आयोजित परीक्षा समिति की बैठक में साल 2023 के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के परीक्षाफल सुधार की परीक्षा कार्यक्रम पर चर्चा के बाद परीक्षा समिति द्वारा सर्वसम्मति से परीक्षाफल सुधार परीक्षा 07अगस्त से आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है।यह परीक्षाएं 12 अगस्त तक संपन्न की जाएंगी।

रामनगर स्थित बोर्ड मुख्यालय के सभागार में परीक्षा समिति की बैठक के बाद इस बात की जानकारी परिषद की सभापति डॉ. सीमा जौनसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाफल सुधार परीक्षा वर्ष 2023 की लिखित परीक्षाएं दिनांक 07 अगस्त से आरम्भ होकर 12 अगस्त के मध्य कराई जाएंगी। परीक्षाएं एक ही पाली में सुबह दस बजे से एक बजे संचालित की जायेंगी।बता दे कि 07 अगस्त को हाईस्कूल की हिंदी विषय की तथा इण्टरमीडिएट के हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, कृषि हिंदी (कृषि भाग द्वितीय) विषय की, 08 अगस्त को हाईस्कूल की अंग्रेजी विषय की तथा इण्टरमीडिएट के इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, हिंदुस्तानी गायन, ड्राइंग व पेंटिंग, राजनीति विज्ञान, समाज शास्त्र, शिक्षा शास्त्र, सैन्य विज्ञान विषय की,09अगस्त को हाईस्कूल की गणित, गृह विज्ञान विषय की, 10अगस्त को हाई स्कूल की विज्ञान विषय की, 11 अगस्त को हाईस्कूल की संस्कृत तथा इण्टरमीडिएट के गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, लेखा शास्त्र, व्यवसायिक अध्ययन, कंप्यूटर विषय की,12 अगस्त को हाई स्कूल के सामाजिक विज्ञान आईटीईएस व इण्टरमीडिएट के कृषि वनस्पति विज्ञान द्वितीय प्रश्न पत्र (केवल कृषि भाग-1 के लिए), कृषि भौतिकी एवं जलवायु विज्ञान तृतीय प्रश्न पत्र (केवल कृषि भाग-1 के लिए), कृषि अभियंत्रण चतुर्थ प्रश्न पत्र (केवल कृषि भाग-1 के लिए), कृषि गणित तथा प्रारम्भिक सांख्यिकी पंचम प्रश्न पत्र (केवल कृषि भाग-1 के लिए), कृषि अर्थशास्त्र सप्तम प्रश्न पत्र (केवल कृषि भाग-II के लिए), कृषि जन्तु विज्ञान अष्टम् प्रश्न पत्र (केवल कृषि भाग-II के लिए), कृषि रसायन विज्ञान दशम् प्रश्न पत्र (केवल कृषि भाग-II के लिए) विषय की परीक्षा आयोजित की जायेगी।