बागेश्वर: फायर टीम द्वारा नगर क्षेत्रान्तर्गत चलाया अग्निसुरक्षा जागरुकता अभियान।

ख़बर शेयर करें

श्री चंद्रशेखर घोडके (IPS) पुलिस अधीक्षक, जनपद बागेश्वर द्वारा जनपद के समस्त थाना/फायर प्रभारियों को जागरुकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करने के लिए निर्देशित किया गया है।

जिसके क्रम में फायर यूनिट बागेश्वर व कपकोट द्वारा अपने –अपने क्षेत्रांतर्गत आज दिनांक-21/09/2024 को अग्निसुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया गया।
✅फायर यूनिट कपकोट द्वारा गर्जिल पब्लिक स्कूल कपकोट में मॉक ड्रिल तथा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे स्कूल स्टाफ और बच्चों को आग के प्रकार और उनको बुझाने के विधि के बारे में जानकारी दी गयी साथ ही अग्निशमन के प्राथमिक उपकरणों के संचालन की जानकारी देकर कृत्रिम आग लगा कर बच्चों व स्कूल स्टाफ से फायर एक्सटिंग्यूसर से आग बुझाने का अभ्यास करवाया गया ।
उक्त मॉक ड्रिल में स्कूल स्टाफ और बच्चों द्वारा खूब रूचि लेते हुए आग बुझाने की बारीकियों के बारे में जानकारी ली गई।
इसी क्रम में फायर यूनिट बागेश्वर द्वारा बागेश्वर नगर क्षेत्र में संचालित, होटलों, पेट्रोल पंपों का अग्नि– सुरक्षा एवं जोखिम के दृष्टिकोण से फायर रिस्क निरीक्षण किया गया। मौके पर मौजूद संबंधित स्टॉफ को अग्नि दुर्घटना के बचाव हेतु विभिन्न प्रकार के फायर उपकरणों से आग बुझाने तथा उपकरणों के संचालन की जानकारी दी गई।

उक्त जागरुकता अभियान आगे भी जारी रहेगा।

  

Ad