एक्टिव मोड में फायर सर्विस की टीमें,लगातार बुझा रही है जंगलों में लगी आग,देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें

पुलिस अग्निशमन एवं आपात सेवा केन्द्र,बागेश्वर फायर टीम बागेश्वर लगातार बुझा रही है जंगलों की आग फायर स्टेशन बागेश्वर व फायर स्टेशन गरुड़ ने जंगलों में लगी आग पर पाया काबू दिनांकः30-04-24 को चौगांवछीना के समीप जंगल में आग लगने की सूचना पर अग्निशमन अधिकारी FSSO श्री गोपाल सिंह रावत के कुशल दिशा-निर्देशन में फायर यूनिट बागेश्वर वाटर टेंडर सहित घटनास्थल पहुंची। आग जंगल में लगी हुई थी, जो काफी तेजी के साथ आबादी वाले क्षेत्र की तरफ बढ़ गयी थी जिससे कुछ ग्रामीणों के लगभग 10-12 घास के लूटे और कुछ इमारती लकड़ियां आग की चपेट में आने से जल गई थी। *स्थानीय लोगों के घरों में आग फैलने का खतरा बना हुआ था, फायर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कड़ी मशक्कत से आग पर नियंत्रण पाकर पूर्णरुप से बुझाया गया और शेष अन्य घास के लूटे और स्थानीय लोगों को आग की चपेट में आने से बचाया गया।* इसी क्रम में *फायर टीम गरुड़ बैजनाथ द्वारा कोर्ट भ्रामरी मंदिर के पास जिला पंचायत परिसर तक पहुचीं जंगल की आग व देवनाई में तथा पावर हाउस डगोली और आर्मी सिग्नल कोर कौसानी में लगी आग को त्वरित कार्यवाही कर पूर्णरुप से बुझाया गया।

Ad Ad