फायर टीम बागेश्वर द्वारा चंडिका मंदिर नई बस्ती के पास जंगल में लगी आग पर पाया काबूl


दिनांक 7/04/2025 को देर शाम जिला आपदा कार्यालय बागेश्वर द्वारा फायर स्टेशन बागेश्वर को चंडिका मन्दिर नई बस्ती के पास जंगल की आग लगने की सूचना दी गई। सूचना पर फायर स्टेशन इंचार्ज lfm गणेश चन्द के कुशल नेतृत्व में फायर यूनिट तत्काल घटना स्थल पहुंची तो आग चंडिका मन्दिर नई बस्ती के पास जंगल में लगी हुई थी जिसका आबादी वाले क्षेत्र में बढ़ने का डर बना हुआ था l
✅फायर यूनिट द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मिनी हाई प्रेशर वाटर टेंडर में उपलब्ध पानी को पंपिंग कर होज रील पाईप से पानी डालकर एवं बीटिंग मैथड से आग को नियंत्रित करते हुए पूर्ण रूप से बुझाया गया तथा समय से आग को आबादी वाले क्षेत्र की ओर फैलने व किसी प्रकार का नुकसान होने से बचाया गया।


