प्रथम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रीमियर लीग 25 अक्टूबर को

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकोस्ट )देहरादून द्वारा प्रथम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रीमियर लीग का आयोजन प्रत्येक जनपद में किया जा रहा है। प्रीमियर लीग में आधुनिक विज्ञान संबंधित विभिन्न विषयों के साथ ही विशेष रूप से डिजास्टर मैनेजमेंट एवं स्वास्थ्य पर प्रश्न केंद्रित होंगे। इसमें प्रथम राउंड में बहुविकल्पीय प्रश्नों की लिखित परीक्षा होगी तथा उसके बाद विभिन्न राउंड में क्विज का आयोजन किया जाएगा। जनपद से चयनित चार छात्र छात्राओं की टीम राज्य स्तरीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रीमियर लीग में भाग लेगी, जिसका आयोजन 20 वाँ राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सम्मेलन 2025 के साथ देहरादून में किया जाना प्रस्तावित है। जनपद के तीनों विकास खंडों कपकोट ,गरुड़ और बागेश्वर के माध्यमिक विद्यालयों के चार -चार छात्र छात्राओं की टीम जनपद स्तर पर दिनांक 25 अक्टूबर को पीएम श्री विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में आयोजित प्रथम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रीमियर लीग में प्रतिभाग करेगी। यह जानकारी जनपद संयोजक दीप चन्द्र जोशी प्रधानाचार्य ने दी।

Ad Ad Ad Ad