देहरादून-एस.एस.पी खंडूरी का फुल एक्शन कोविड नियमो की अनदेखी करने वालों को सिखाया सबक
राजधानी देहरादून के नवनियुक्त एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी चार्ज लेने के बाद से ही फुल एक्शन में नजर आ रहे है । देर रात वह घोड़े से गस्त करते हुए नजर आए उन्होंने शहर में कोविड-19 के अनुपालन का जायजा भी लिया।
कोविड-19 के इस दौर में लोगो में लापरवाही लगातार बढती ही जा रही है। बिना मास्क के घूमना भीड लगाना ये बातें आम हो चली है। राजधानी के डीएम, कप्तान आज मसूरी निरीक्षण पर पहुचे, जहाँ ट्रैफिक व कोविड गाइडलाइन्स के शत प्रतिशत पालन को लेकर दोनो अफसर खासे चिंतित दिखे। इस बीच एसएसपी एक युवक के मास्क न पहनने पर नाराज हो गये।एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी ने युवक को समझाने के अंदाज में बुलाकर कहा कि कान पकडो और माफी मांगते हुये कहो की मै मास्क पहनूंगा और युवक द्वारा गलती स्वीकार करने पर उस युवक को जाने दिया गया ।एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया है कि व्यवस्था बनाने के साथ ही सभी के स्वास्थ्य की प्रशासन पर बडी जिम्मेदारी है इसकी अनदेखी नही की जा सकती है।वाकई इस कोविड काल मे गाइडलाइन का पालन करना चाहिए आप सुरक्षित तो आपका परिवार भी सुरक्षित।