रेलवे में सीधी भर्ती के लिए, मिलने जा रही अग्निवीरों को ये छूट

ख़बर शेयर करें

भारतीय रेलवे में नौकरी करने वाले इच्छुक अग्निवीरों के लिए खुशखबरी। हाल ही में रेलवे बोर्ड ने रेलवे भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। जिसमें बोर्ड ने सीधी भर्ती में अग्निवीरों के लिए 15 प्रतिशत पद आरक्षित करने का निर्णय लिया है। इस फैसले की जानकारी बोर्ड ने बीते 10 मई को रेलवे भर्ती बोर्ड और सभी जोनल रेलवे के महाप्रबंधक को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। रेलवे बोर्ड के अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि लेवल–1 भर्ती में चतुर्थ श्रेणी जैसे ट्रैक मैन, गैंगमैन, खलासी, पॉइंटमैन आदि खाली पदों में अग्निवीरों को 10 फ़ीसदी आरक्षण देने का निर्णय लिया है।जबकि लेवल–2 भर्ती में टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, क्लर्क, अकाउंटेंट, ट्रेन क्लर्क सहित गैर राजपत्रित रिक्त पदों में 5 फ़ीसदी का आरक्षण अग्निवीरों को मिलेगा। आपको बता दें रेलवे भर्ती सेल से लेवल-1 में रिक्त पदों को भरा जाएगा। वही लेवल-2 के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया आरबीआई द्वारा आयोजित की जाएगी। इसके अलावा भर्ती के लिए अग्निवीरों को लिखित परीक्षा पास करना अनिवार्य होगा। हालांकि, उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा में छूट देने की बात कही गई है। साथ ही सेवानिवृत्त अग्निवीरों के पहले बैच को आयु में 5 वर्ष का छूट मिलेगा। जबकि इसके बाद आने वाले बैच के अग्निवीरों को 3 साल की छूट रहेगी। जानकारी है कि यदि इस निर्धारित कोटे में पर्याप्त अग्निवीर आवेदन नहीं करते हैं तो दूसरे आरक्षित वर्ग के युवाओं को अवसर दिया जाएगा।