बागेश्वर:जनपद में पहली बार , बिना FIR के वापस कराये गये साइबर धोखाधडी के शिकार हुए पीडित के खाते में रू0 55100/- की धनराशि…
पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर चंद्रशेखर घोडके (IPS) द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साइबर क्राइम /ऑनलाइन धोखाधड़ी के अपराधों की रोकथाम व उन में त्वरित कार्यवाही करने हेतु साइबर सेल बागेश्वर व समस्त थाना प्रभारियो को साइबर अपराधों से संबंधित शिकायतों में त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिस क्रम पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर महोदय के पर्यवेक्षण में साइबर सेल द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जारी है , वर्ष 2023-2024 के जिन शिकायतकर्ताओ के धोखाधड़ी से आहरित धनराशि को साइबर सेल बागेश्वर द्वारा अलग-अलग बैंक खातों में होल्ड कराई गई थी , ऐसे प्रकरणों में संबंधित पीड़ित से संपर्क कर होल्ड धनराशि को विधिवत पीड़ितो के खातो में वापस कराने हेतु अभियान जारी कर दिया गया है।
*जिस क्रम में दिनांक 18.01.2025 को जनपद में पहली बार, बिना FIR के शिकायतकर्ता दिलीप कुमार आर्य निवासी बागनाथ वार्ड , जनपद बागेश्वर के खाते में धोखाधड़ी से आहरित रू0 55100/- शिकायतकर्ता के खाते में वापस कर दिए गए हैं ।
अपने बैंक खाते में धोखाधड़ी से आहरित उपरोक्त धनराशि वापस पाकर दलीप कुमार उपरोक्त द्वारा बागेश्वर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
जनपद पुलिस आम – जनमानस से अपील करती है किसी भी प्रकार का साइबर अपराध घटित होने पर इसकी शिकायत तत्काल नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 , नजदीकी थाना / साइबर सेल में दर्ज करे..।