बागेश्वर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन के सफल संपादन के लिए 172 पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम,द्वितीय,तृतीय के साथ 12 सेक्टर एवं 7 जोनल मजिस्ट्रेट का व्यवहारिक एवं सैद्धान्तिक द्वितीय प्रशिक्षण हुआ आयोजित

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन के सफल संपादन के लिए 172 पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय व मतदान अधिकारी तृतीय के साथ ही 12 सेक्टर एवं 7 जोनल मजिस्ट्रेट का व्यवहारिक एवं सैद्धान्तिक का द्वितीय प्रशिक्षण शनिवार को विकास भवन सभागार में आयोजित हुआ। इस दौरान सभी कार्मिकों ने चुनाव की बारीकियों को जाना तथा मतपत्र पेटियों को खोलने एवं बंद करने के तरीके सीखे।

प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने कहा कि लोकसभा, विधानसभा या अन्य चुनावों की अपेक्षा यह चुनाव ज्यादा चुनौती वाला है। इस चुनाव में हार जीत का अंतर बहुत कम होता है, इसलिए इस चुनाव की संवेदनशीलता भी बढ़ जाती है। चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। कहा कि चुनाव में प्रत्येक कार्मिक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इसलिए सभी कार्मिक टीम भावना के साथ पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में बताई जा रही सभी बातों को ध्यानपूर्वक सीखें। कहीं भी किसी अधिकारी के साथ कम्युनिकेशन गैप न रहे। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने से संबंधित चुनाव कार्मिक से संपर्क स्थापित करने में तनिक भी संकोच न करें।
सीडीओ ने कहा कि चुनाव आयोग से प्राप्त हैंडबुक का अधिकारी अध्ययन जरूर करें । उन्होंने कहा कि अति आत्मविश्वास कई बार घातक सिद्ध होता है, इसलिए इससे बचें। चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी कराना हमारा दायित्व है। कहा कि सभी अधिकारी चुनाव आयोग के सभी दिशा निर्देशों का अध्ययन भलीभांति करें तथा उनका पालन करें। उन्होंने कहा कि ओवर कॉन्फिडेंट होने से बचें तथा संयम से चुनाव की सभी गतिविधियों को संपादित करें। इस दौरान मास्टर ट्रेनरों ने सभी अधिकारियों को चुनाव की सभी बारीकियां सिखाई तथा निर्वाचन को कुशलतापूर्वक संपन्न कराए जाने के लिए विभिन्न प्रावधानों को बताया गया।

प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी प्रशिक्षण/सीईओ जीएस सौन, नोडल अधिकारी कार्मिक संगीता आर्या, दीप जोशी, राजेश जोशी सहित जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट,पीठासीन व मतदान अधिकारी उपस्थित रहे।