चार दिन की चाँदनी फिर अंधेरी रात नगर पालिका बागेश्वर में कई पोल लाईट बनी शोपीस

ख़बर शेयर करें

नगर पालिका बागेश्वर के लिये ये मुहावरा बिल्कुल सटीक बैठता है चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात अर्थात बागेश्वर नगर पालिका द्वारा नगर क्षेत्र में लाखों की लागत से पोल लाईट लगाकर नगर की जनता को सड़कों में लाईट दिखाकर अपने विकास के दावे किये लेकिन अभी कुछ ही समय हुवा था अब इनमें से कई लाइटें बुझ गई लेकिन पालिका इनको सुधारने में असफल नजर आ रही है ।नगर के बिलौना वार्ड में भी इन पोलों में बत्ती गुल है अब कई स्थान में तो इतना अंधेरा है कि राहगीरों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है और नगर पालिका इनकी मरमत करवाने में नाकाम नजर आ रही है ।अब स्थिति ये है कि दिन के उजाले में कहने को तो नगर में पोल लाईट की व्यवस्था नजर आती है जैसे ही शाम ढलती है नगर पालिका की नाकामी नजर आती है अतः हमारा तो यही कहना है कि पालिका जागे और इन लाइटों को दुरस्त करे तभी पालिका के कार्यों को सराहना मिलेगी।

Ad Ad