उत्तराखंड: गोल्डन कार्ड धारकों के लिए 426 सुविधाओं वाला मास्टर पैकेज हो रहा तैयार।

ख़बर शेयर करें

देहरादून: राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण अब गोल्डन कार्ड धारकों के लिए मास्टर पैकेज तैयार कर रहा है। इस पैकेज में 426 स्वास्थ्य सुविधाएं शामिल की जाएंगी। इसमें सरकारी कार्मिकों और पेंशनरों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी दी जाएगी।

गोल्डन कार्ड से इलाज को लेकर कर्मचारियों और पेंशनरों में असंतोष बना हुआ है। कई अस्पताल अब भी गोल्डन कार्ड धारकों का इलाज करने से कतराते हैं। इन समस्याओं को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने एसजीएचएस मास्टर पैकेज तैयार किया है…जिसे शासन की स्वीकृति के लिए भेजा गया है।प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि ऐसे सभी अस्पतालों से वार्ता कर गोल्डन कार्ड धारकों को इलाज दिलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। वहीं सरकार योजना के वित्तीय भार को देखते हुए इसे हाइब्रिड मॉडल पर लाने की तैयारी में है।

हाल ही में सचिव स्वास्थ्य डॉ. राजेश कुमार के साथ हुई बैठक में चिकित्सा प्रतिपूर्ति के दावों का समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही जो पेंशनर पहले योजना में शामिल नहीं हुए थे…उन्हें भी दोबारा योजना से जोड़ने पर विचार किया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad