राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के विभागाध्यक्ष एवं सदस्य राजेंद्र सिंह ने NDMA, Indian Army, ITBP, BRO, IAF, IMD के साथ ही अन्य विभागों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर रेस्क्यू अभियान को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की


राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के विभागाध्यक्ष एवं सदस्य श्री राजेंद्र सिंह ने धराली में संचालित राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने NDMA के स्तर पर राज्य को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और गृह मंत्रालय पूरी तरह से उत्तराखण्ड के साथ खड़ा है। उन्होंने धराली में संचालित राहत और बचाव कार्यों को लेकर उत्तराखण्ड सरकार की भी सराहना की।
श्री राजेंद्र सिंह ने NDMA, Indian Army, ITBP, BRO, IAF, IMD के साथ ही अन्य विभागों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर रेस्क्यू अभियान को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि NDMA के स्तर पर जो भी सहायता उत्तराखण्ड को चाहिए, वह तुरंत मुहैया कराई जाएगी। एनडीएमए के स्तर पर लगातार रेस्क्यू अभियान की मॉनीटरिंग की जा रही है।
उन्होंने कहा कि धराली में पुनर्निर्माण कार्यों के लिए भारत सरकार के स्तर पर हरसंभव आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास श्री विनोद कुमार सुमन को क्षति का प्रारंभिक आकलन जल्द भेजने को कहा। श्री राजेंद्र सिंह ने बताया कि संभवतः अगले सप्ताह अंतरमंत्रालय केंद्रीय टीम प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने उत्तराखण्ड आएगी। उन्होंने कहा कि हर्षिल के ऊपरी क्षेत्र में बन रही झील की भी निगरानी करने तथा जल निकासी के लिए जल्द सेना तथा राज्य की एजेंसियों की एक संयुक्त टीम मौके पर भेजी जाए।
इस अवसर पर एन.डी.एम.ए के सदस्य ले. ज. सैयद अता हसनैन, वीसी के माध्यम से सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास श्री विनोद कुमार सुमन ए.सी.ई.ओ प्रशासन श्री आनंद स्वरूप, ए.सी.ई.ओ क्रियान्वयन डी.आई.जी श्री राजकुमार नेगी आदि मौजूद रहे।



