उत्तराखंड : ‘धर्म रक्षक धामी’ पुस्तक कर रही ट्रेंड, सोनाली और रीना ने लिखी सनातन का नया चेहरा

Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा हिंदुत्व और धर्म को लेकर जिस तरह के कठोर फैसले अपने कार्यकाल में लिए हैं। उसको लेकर कहीं न कहीं मुख्यमंत्री धामी लगातार चर्चा में रहते हैं। इस बार मुख्यमंत्री धामी एक्स से लेकर सोशल मीडिया में उन पर लिखी गई नई पुस्तक को लेकर ट्रेंड कर रहे हैं। धामी के उन 27 फसलों और कार्यों को लेकर जो पुस्तक लिखी गई है वह सनातन का नया चेहरा “धर्म रक्षक धामी” के नाम से है। बुक वर्ड द्वारा प्रकाशित “धर्म रक्षक धामी” को प्रसिद्ध लेखक सोनाली मिश्रा और रीना मानसेरा ने लिखा है।इस पुस्तक में मुख्यमंत्री धामी के द्वारा मजार जिहाद, लैंड जिहाद, गौ माता संरक्षण, शत्रु संपत्तियों पर सरकार के अधिकार, मानसखंड का वैभव, संघ पर सरकारी सेवाओं से प्रतिबंध हटाने, दंगा करने वालों से वसूली का कानून लाने, समान नागरिक संहिता, धर्मांतरण की रोकथाम, थूक जिहाद सहित कल 27 फैसलों और उनकी कार्यवाही पर विस्तार पूर्वक लिखा गया है। यह पुस्तक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी तेजी के साथ बुक हो रही है। मुख्यमंत्री धामी के यह 27 फैसले उन्हें न सिर्फ हिंदुत्व की राह में चलते हुए दिखाई देते हैं। बल्कि आने वाले दिनों में उन्हें हिंदुत्व के लिए कठोर निर्णय लेने वाले मुख्यमंत्री में के रूप में भी पहचान दिला सकते हैं। बरहाल धर्म रक्षक धामी पुस्तक तेजी के साथ एक्स पर भी ट्रेंड कर रही है। और बहुत तेजी के साथ टॉप हंड्रेड बुक्स के भीतर दर्ज कर ली गई है। यदि आप भी इस पुस्तक को पढ़ना चाहते हैं तो यह रहा ऑनलाइन बुकिंग लिंक..https://www.amazon.in/dp/B0DYDKVQKT

Ad Ad
Ad