चमोली: थराली तहसील के आपदा प्रभावित चेपड़ों, राड़ीबगड एवं थराली बाजार के कोटडीप आदि क्षेत्रों का भू वैज्ञानिकों के दल ने किया जियोलॉजिकल इन्वेस्टिगेशन

जनपद चमोली की थराली तहसील के आपदा प्रभावित चेपड़ों, राड़ीबगड एवं थराली बाजार के कोटडीप आदि क्षेत्रों का भू वैज्ञानिकों के दल ने जियोलॉजिकल इन्वेस्टिगेशन किया तथा मिट्टी के नमूने एकत्रित किए। टीम की ओर से किए गए अध्ययन की रिपोर्ट के आधार पर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और उपचार के कार्य किए जाएंगे।



