उत्तराखंड में 14 अप्रैल को नहीं होगी सरकारी स्कूलों में छुट्टी

Ad
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में 14 अप्रैल को सरकारी स्कूलों में नहीं होगी छुट्टी, डॉ भीम राव अंबेडकर पर विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे आयोजित,आदेश जारी।
देहरादून- उत्तराखंड में 14 अप्रैल को स्कूलों में छुट्टी नहीं होगी बल्कि डॉ भीम राव अंबेडकर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। डा. भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती दिनांक 14 अप्रैल 2025 को हर्षोल्लास के साथ व्यापक रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर डॉ अम्बेडकर के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में दिये गये मार्गदर्शन एवं उनके अमूल्य योगदान से अवगत कराने के साथ ही छात्र-छात्राओं को डॉ० भीमराव अम्बेडकर के संघर्ष से प्रेरणा लेने हेतु प्रोत्साहित किया जाये।
जारी आदेश में कहा गया है कि दिनांक 14 अप्रैल, 2025 को डा. अम्बेडकर जी की जयन्ती के अवसर पर राज्य के समस्त विद्यालयों में कार्यकम आयोजित किये जाये, जिसमें डॉ० अम्बेडकर जी की जीवनी, उनके द्वारा समानता, न्याय, सामाजिक उत्थान, अस्पृश्यता, संविधान निर्माण आदि क्षेत्रों में किये गये कार्यों से सम्बन्धित भाषण, निबन्ध, पोस्टर, नाटक आदि प्रतियोगिताओं के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाय। साथ ही कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों को प्रोत्साहित / पुरस्कृत किया जाय।

Ad Ad
Ad