नवरात्र पर्व पर कुमाऊं की काशी बागनाथ नगरी बागेश्वर में भव्य और दिव्य सरयू आरती, हजारों दीपों से जगमगा उठी भोले की नगरी

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर: उत्तराखंड में कुमाऊं की काशी के नाम से सुमार भगवान शिव की बागनाथ नगरी बागेश्वर में भी इन दिनों नवरात्र की धूम है वहीं सन 1984 से ऐतिहासिक नुमाइश मैदान में दुर्गा पूजा का भी आयोजन होता आ रहा है इस वर्ष भी दुर्गा पूजा पंडालों में श्रदालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है वहीं इस बार भी विगत वर्षों की भांति अष्टमी के सायं काल भव्य दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान पूरे सरयू घाट ,मंदिरों और सरयू तट के आस पास के क्षेत्रों में 11हजार दियों को प्रज्वलित किया गया जगमगाते दियों के बीत पूरा क्षेत्र दीपों की रोशनी से जगमगा उठा और इस दौरान हुई शानदार आतिशबाजी खूबसूरती और अधिक बढ़ा दी जिसके साक्षी यहां पहुंचे हजारों की संख्या में लोग बने इस खुशनुमा पल को लोगों ने अपने मोबाइल कैमरों में खींच यादगार बना दिया।

विधायक बागेश्वर पार्वती दास ने महाआरती का शुभारंभ किया। दुर्गा व देवी पूजा पंडालों में भक्तों ने मां दुर्गा की आरती वंदना की। महोत्सव के आयोजकों का कहना है कि गंगा आरती के बाद दीपदान का हर साल आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि दीपक जलाने से जहां एक तरफ अंधेरा दूर होता है, वहीं दीपक हमें अपने भीतर छिपी अंधकार रूपी बुराई को भी खत्म करने की सीख देता है और अच्छाई रूपी रोशनी ग्रहण करने का संदेश देता है। हम लगातार इस आयोजन को और अधिक भव्य करने के लिए प्रयासरत हैं। हर साल इसे और अधिक भव्य रूप दिया जाएगा। इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुबोध लाल साह,गीता रावल,जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार, व्यापार मंडल अध्यक्ष कवि जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, बृज किशोर वर्मा, रमेश लाल साह, नवीन लाल साह आदि मौजूद रहे।