बागेश्वर: कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल, बागेश्वर में बाल मेले का भव्य आयोजन

ख़बर शेयर करें

कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल बागेश्वर में बाल मेले का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती नारायणी देवी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। बाल मेले में विद्यार्थियों की प्रतिभा, संस्कृति और सृजनात्मकता की अद्भुत झलक देखने को मिली।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नारायणी देवी ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। विशिष्ट अतिथियों में ईश्वरी दत्त पांडे और प्रेम सिंह हरड़िया ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

बाल मेले के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। मेले में म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, कुमाऊंनी फूड स्टॉल, मेहंदी स्टॉल और सरप्राइज गिफ्ट जैसे आकर्षण विशेष रूप से चर्चा का केंद्र बने।

समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्या अपर्णा कांडपाल ने की, जिन्होंने विद्यालय की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित जनसमूह का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के संचालन में महेश पांडे, श्रुतिका साह और रोहित खेतवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम की सफलता में कोषाध्यक्ष शंकर पांडे, प्रबंधक नंदाबल्लभ भट्ट और संरक्षिका मोहिनी पांडे का विशेष योगदान रहा। समन्वयक मोहन सिंह कुंवर और प्रकाश सिंह धपोला ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को कुशलतापूर्वक संपादित किया।

इस अवसर पर अभिभावक-शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय सिंह खेतवाल सहित बड़ी संख्या में अभिभावकों और स्थानीय जनों ने भाग लिया। कार्यक्रम में व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष हरीश सोनी, सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप खेतवाल, और सामाजिक कार्यकर्ता इंदर सिंह परिहार, जिला पंचायत सदस्य गोपा धपोला सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में नवीन पांडे, पूरन सिंह कन्वाल, ममता रावल, दीपा खाती, हिमांशु चौबे, मोहिनी बिष्ट, मयंक पाठक, संगीता खेतवाल, ममता नेगी, तारा साह, और राजेंद्र पांडे ने अपनी सराहनीय भूमिका निभाई।
यह बाल मेला न केवल बच्चों के मनोरंजन का माध्यम बना, बल्कि उनकी सृजनात्मकता और ज्ञान को प्रोत्साहित करने का एक प्रभावी मंच भी साबित हुआ।