बाइक सवारों पर गुलदार झपटा


बागेश्वर : गरुड़ तहसील क्षेत्र में इन दिनों गुलदार का आतंक बना हुआ है। गत दिनों टीट बाजार में गुलदार धमक गया। इस घटना को अभी लोग भूल भी नहीं सके थे कि सोमवार की देर शाम मेलाडुंगरी के पास बाइक सवरों पर गुलदार के झपटने की खबर सामने आई है। इस हमले में दो लोग जख्मी हो गए। दोनों का सीएचसी बैजनाथ में उपचार किया गया। ग्रामीणों ने वन विभाग से घायलों को मुआवजा देने तथा गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
ग्रामीाणों से मिली जानकारी के अनुसार साोमवार की देर शाम गिरीश पांडे पुत्र केशव दत्त उम्र 31 साल निवासी ग्राम पाये अपने साथी नरेश कुमार पुत्र प्रताप राम उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम दर्शानी के साथ मोटरसाइकिल से बैजनाथ को जा रहे थे। इसी दौरान मेला डूंगरी के पास घात लगाए गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में गरीश का बाया पैर जख्मी हो गया। दोनों को घायलावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में उपचार दिया गया एक घायल के पैर में तीन टांके लगे हैं, जबकि दूसरे साथी को हल्की चोट है। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है। इधर गुलदारों के हमले से लेाग दहशत में हैं। उन्होंने वन विभाग से गश्त बढ़ाने तथा गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। इधर डीएफओ ध्रुव मर्तोलिया ने बताया कि घायल को मेडिकल के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा। क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाएगी।


