हल्द्वानी -(बिग न्यूज) पुलिस ने की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक ये कार्यवाही

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी- नैनीताल जिले में लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लगने के बाद से ही पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएसपी प्रहलाद मीणा का कहना है कि अवैध शराब के 178 मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें लगभग 20 लाख की शराब जप्त की गई है। इसके अलावा 54 लाख रुपए की ड्रग्स और 21 लाख रुपए नकद भी बरामद किया गया है। साथ ही 101 लोगों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है और 6000 से अधिक शस्त्र अब तक जमा करवाए गए हैं। इसके अलावा निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है और सुरक्षा के मद्देनजर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Ad Ad