हलद्वानी-लालकुआं भारी बारिस से जलभराव की स्थिति लोगों के घरों के साथ साथ रेलवे ट्रैक भी डूबे

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड लालकुआं के पहाड़ पहाड़ी क्षेत्र हो या मैदानी क्षेत्र मूसलाधार बारिश ने लोगों का जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त कर दिया है। बीते रोज देर रात हुई तेज मूसलाधार बारिश के चलते बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में कई लोगों के घरों में पानी घुस गया। स्थिति इस कदर है कि घरों के अंदर घुटने- घुटने तक पानी भर आया है। कॉलोनी में पानी ही पानी है। पानी के घरों में घुसने से राशन आदि का समान भी खराब हो चुका है। लोग स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासन से मदद की गुहार भी लगा रहे है। हालांकि तहसील क्षेत्र के पटवारी ने मौके पर पहुच कर मौका मुआयना किया है।

लगातार तेज बारिस से लालकुआं में रेलवे ट्रैक के साथ-साथ स्टेशन ट्रैक पर भी पानी आ जाने के चलते कई ट्रेनों का संचालन ठप हो गया है । सबसे ज्यादा असर काशीपुर से बरेली को जाने वाली रेलवे ट्रैक पर पड़ा है जहां काशीपुर से बरेली को जाने वाली ट्रेन सुबह से आउटर सिग्नल पर खड़ी है। रेलवे ट्रैक पर पानी आ जाने से सिग्नल ट्रैक भी छतिग्रस्त हुए हैं। स्टेशन अधीक्षक नीरज कुमार का कहना है कि पानी कम होने के बाद लाइनों को निरीक्षण के बाद ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

Ad Ad