हल्द्वानी:राष्ट्रीय कृमि मुक्ति माप-अप दिवस के अवसर पर राजकीय महिला स्नातकोत्तर वाणिज्य महाविद्यालय जागरूकता कार्यक्रम प्रारंभ

ख़बर शेयर करें

आज दिनांक 17 अगस्त 2022 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति माप-अप दिवस के अवसर पर इंदिरा प्रियदर्शनी राजकीय महिला स्नातकोत्तर वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी के राष्ट्रीय सेवा योजना की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ रितु सिंह तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ ललिता जोशी द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शशि पुरोहित के उद्बोधन से किया गया।तत्पश्चात स्वयंसेवियों ने ‘कर्मी मुक्ति की आवश्यकता’ पर एक नुक्कड़ नाटक तथा पोस्टर द्वारा बच्चों को जागरूक किया। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कुसुम खेड़ा से श्रीमती ललिता जोशी द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति की महत्ता तथा उसकी दवाई के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद 19 साल से कम उम्र की छात्राओं को एल्बेंडाजोल की निर्धारित खुराक वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ रितु सिंह द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ ललिता जोशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राएं एवं प्राध्यापक भी उपस्थित रहे।