हल्द्वानी: गैंगरेप की बात हुई झूठी साबित,युवती से हुई थी छेड़छाड़ फिर…

ख़बर शेयर करें

युवती द्वारा कार सवार युवकों पर लगाए गैंगरेप की बात झूठी साबित हुई है। युवती के साथ रेप नहीं बल्कि उसके छेड़खानी की घटना हुई थी। पुलिस अब इस मामले में रेप की धारा हटाकर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करने जा रही है।

युवती से कार में गैंगरेप की सूचना से हड़कंप मच गया था। इस मामले की शिकायत खुद पीड़िता ने पुलिस में की थी, जिसके बाद पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। इधर युवती का भी मेडिकल परीक्षण कराया गया तो डॉक्टरी जांच में रेप की पुष्टि नहीं हुई।युवती के मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रह्लाद कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी बिंदुओं पर जांच करना शुरू किया जिसमें सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस, और लोगों से पुछताछ की तो कहीं कुछ नहीं पाया गया। उनका कहना है कि छेड़खानी की धाराओं में युवकों पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवकों को जेल भेजा जा रहा है ।

Ad