हल्द्वानी-300 यूनिट मुफ्त बिजली के बाद केजरीवाल का बेरोजगारी कार्ड aap सरकार बनने पर 5000 ₹ बेरोजगारी भत्ते का एलान

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी-दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हल्द्वानी पहुंचने के बाद प्रदेश की बेरोजगारी को देखते हुवे बेरोजगारों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। हल्द्वानी में पत्रकार वार्ता करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव में अगर aap की सरकार राज्य में बनती है तो प्रत्येक बेरोजगार को ₹5000 बेरोजगारी भत्ता प्रतिमाह दिया जाएगा इसके अलावा स्थानीय उद्योगों में 80% स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा इसके साथ ही केजरीवाल ने सरकार बनने के 6 महीने के भीतर एक लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा भी कर डाला।

केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर युवाओं को सरकार बनने के 6 महीने के अंदर रोजगार मुहैया कराया जाएगा।वहीं रोजगार न मिलने तक हर परिवार के एक युवक को ₹5000 प्रति महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में उत्तराखंड की 80% युवाओं को रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता होगी।इस प्रकार केजरीवाल ने हलद्वानी पहुचते ही बेरोजगारी के मुद्दे पर युवाओं को साधने की कोशिश की है इससे पहले भी केजरी ने देहरादून में मुफ्त बिजली ,और अजय कोटियाल को सीएम चेहरा घोषित कर बढ़ा राजनैतिक कार्ड खेलने की कोशिश की है ।अब देखना होगा आप के बेरोजगारी कार्ड खेलने के बाद प्रदेश के प्रमुख दल भाजपा व कांग्रेस इसका क्या तोड़ निकालते हैं।

Ad Ad