उत्तराखंड–असिस्टेंट प्रोफेसर बने गंगोलीहाट बुंगली के शंकर , घर में खुशी
पिथौरागढ़ – उत्तराखंड के गंगोलीहाट बुंगली जिला पिथौरागढ़ के निवासी डॉ शंकर सिंह ने समस्त क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। डॉ शंकर सिंह का चयन शिक्षा विभाग हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है। उनके चयन के बाद से उनके क्षेत्र में जहां एक ओर खुशी की लहर छा गई है तो वहीं दूसरी ओर उनके घर में भी परिजनों के बीच हर्षोल्लास का माहौल देखने को मिल रहा है।शंकर सिंह की सफलता से उनके गुरुजन और परिजन बेहद खुश हैं। उनके अथक परिश्रम और धैर्य से उन्होंने यह सफलता हासिल की है। पीएचडी और नेट जेआरअफ होल्डर शंकर सिंह उत्तराखंड के युवाओ के लिए अभिप्रेरणा के रूप मे है । बेलपट्टी क्षेत्र के बुंगली जैसे दूरस्थ गांव से निकलकर सफलता हासिल की है । उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के अथक संघर्ष को दिया है और अपने गुरु प्रो रमा मैखुरी को अपना प्रेरणा श्रोत बताया है। इस अवसर पर उनकी माता श्रीमती दुर्गा देवी भाई प्रहलाद सिंह अंजली आदि सभी बेहद खुश है।